Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe – गाड़ी के नंबर से चालान कैसे चेक करें?

Share With Your Friends

Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe में आज हम लोग इसी के विषय में सम्पुर्ण जानकारी जानेंगे, दोस्तों आज के इस दौर में या ये कहे आज के ऑनलाइन डिजिटल दुनिया में क्या नहीं हो सकता है, दोस्तों अगर आपके गाड़ी का चालान काट दिया गया है तो आप इस चालान को ऑनलाइन माध्यम से कैसे जमा कर सकते है इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानेंगे बस आप इस जानकरी Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe को अंत तक पढ़े।

Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe

ई चालान स्टेटस कैसे चेक करें का पूरा प्रोसेस ? (Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe)

दोस्तों, अब लोगों के पास यह सुविधा है कि वह घर बैठे जान सकते हैं कि उनका ई-चालान कटा है या नहीं, यह एक बड़ी अच्छी सुबिधा उन्हें प्रदान की गई है। इसको चेक करने के लिए आपको यह कुछ स्टेप्स को फालो करने होंगे –

  • सबसे पहले आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं, आप यहाँ क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकतें हैं।
  • इसके बाद सबसे पहले दिए गए Check Chalan Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा , पहला Chalan Number, दूसरा Vehicle Number और तीसरा DL Number दिखाई देगा।
  • इन ऑप्शन में से आपको कोई एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद सामने दिखाई दे रहे बॉक्स में आपको अपने वाहन का नम्बर या चालान नम्बर या डीएल नम्बर डालना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डाल कर Get Detail के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने सारी details आ जाएंगी, आपको पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी का कोई चालान कटा है या नहीं।
  • प्रिंट आप्शन पर क्लीक करके आप अपना चालान प्रिंट कर सकतें हैं या डिटेल्स में चालान का विवरण देख सकतें हैं। Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe

ये भी पढ़े – Which is the best app for learning English | English सिखने का Apps

ऑनलाइन गाड़ी चालान का भुगतान कैसे कर सकते हैं? (How to Pay Vehicle Challan Online?)

दोस्तों, आप जानते ही हैं कि परिवहन मंत्रालय ने घर बैठे ऑनलाइन गाड़ी का चालान जमा करने की सुविधा दी है। आप भी इसकी वेबसाइट के जरिए E-Challan का payment कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। इसके पश्चात वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status (Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe) के option पर click करें। जैसे की प्रक्रिया ऊपर आपको बताई गई है।
  • इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन (vehicle) नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर के options दिखाई देगें। यहां आपको वाहन नंबर (vehicle number) वाले option पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) दर्ज करना होगा। इसके पश्चात आपको कैप्चा कोड (captcha code) भरना होगा.
  • अब इतना करने के बाद आपके सामने Get Details का option आ जाएगा। आपको इस option पर click करना होगा।
  • आपके सामने आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी। अब आप चालान के आगे दिए गए Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इसे भरने के बाद आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जाएगी। इसके बाद आपको Next के option पर click करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके पेज पर पेमेंट कंफर्मेशन (payment confirmation) का पेज खुल जाएगा। इसके पश्चात आपको Proceed के option पर click करना होगा।
  • अब आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – How to Increase Mobile Data Speed | मोबाइल डाटा स्पीड कैसे बढ़ाएं

Conclusion

तो दोस्तों, यह थी हमारी आज की जानकारी Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe, ऑनलाइन ई-चालान कैसे चेक करें , चालान ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? E Challan Status के संबंध में जानकारी। यदि आप इसी तरह की कोई अन्य जानकारी हम से लेना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट हमें लिखकर भेज सकते हैं, हम आपके सवालो का जबाब तुरंत देंगे।


Share With Your Friends
error: Content is protected !!