Deleted Photo Recovery App for Android and iPhone | Android Mobile Phone Me Deleted Photos (image) Recover Kaise (Kare) Karte Hain? Mobile Phone में Deleted photo image को Recover कैसे करते हैं?
अगर आपके Mobile Phone में गलती से कोई भी Photo या video delete हो गया है? या Phone Restore हो गया है? सभी Photo(image) video format हो जाते हैं.
आप file, photo, image वापस ला सकते हैं. Photos Recover के लिए Rooted device में भी Deleted image रिकवर किया जा सकता है.
अगर आप Android Phone या Memory card से photos लाना चाहते हैं. आपको एक Application App Download करना होगा. अगर आपके पास Android फोन या iPhone iOS है. तो recovery करने के लिए यह Trick काम करेगी.
Deleted Photo Recovery App for Android and iPhone | Android Mobile Phone Me Deleted Photos (image) Recover Kaise (Kare) Karte Hain?
कभी-कभी ऐसा होता है, की हम गलती से अपने मोबाइल से फोटोज delete कर देते है और उसके हम परेशान होने लगते है, की अखिर Delete photos recover कैसे करें, इसके बारे में हम आपको इस लेख में सरलता से बताएंगे। आपको अपने मोबाइल में वापस से delete हुए फोटोज को लाने के लिए एक Mobile Application को download करना होगा। जिसकी मदद से आप अपने सारे delete फोटोज को वापस अपने मोबाइल में आसानी से restore कर सकते है।
1. Recover Deleted All Photos, Files And Contacts
रिस्टोर इमेज के साथ मोबाइल या टैबलेट से डिलीट हुई तस्वीरों को रिकवर करने के लिए आपको कंप्यूटर का सहारा लेने की आवश्यकता नहीं है। एप की साइज छोटी है और यह सारे एंड्राइड डिवाइज के साथ आसानी से काम करता हैं।
Features :
- Compatible with ROM and additional SD Cards
- आप अपनी जरूरत अनुसार विभिन्न फ़ोल्डर्स को चुनकर अपने फोटोज को रिकवर कर सकते है।
- एप्प के उपयोग करने के लिए अतिरिक्त बैकअप सर्विस या रूटिंग की आवश्यकता नहीं है।
- एप्प से फोटोज रिकवर करना काफी आसान है। फोटोज रिकवर करने के लिए किसी भी अतिरिक्त स्किल्स का होना जरूरी नहीं है।
2. DiskDigger Photo Recovery
Disk digger एप्प की खासियत यह है कि, यह मोबाइल की सारी फ़ोटो और विडीयो फाइल्स को रिकवर करता है। आपके स्मार्टफोन के न्यू अपडेटेड वर्जन के साथ भी अच्छे से काम करता है।
गूगल प्ले स्टोर पर यह आसानी से उपलब्ध है, साथ ही इसे 3.7 स्टार्स की रेटिंग प्राप्त है।
Features :
- Compatible with rooted and normal devices.
- आपकी फ़ोन मेमरी और SD कार्ड दोनों से भी फोटोज और विडीयो फाइल्स रिकवर करने में सक्षम है।
- रिकवर किए गए फोटोज को गूगल ड्राइव, क्लाउड स्टोरेज आदि में अपलोड या स्टोर करने की अनुमति भी देता हैं।
- डेटा सेविंग के लिए अन्य डिवाइस की आवश्यकता नहीं है।
3. DigDeep Image Recovery
Dig deep एप्प अन्य फ़ोटो रिकवरी ऐप्स की तुलना में काफी लोकप्रिय माना जाता है। आपके मोबाइल की इंटरनल और एक्सटर्नल मेमरी को काफी गहराई से स्कैन किया जाता है। फोटोज के साथ अन्य फाइल्स, डाक्यूमेंट्स को रिकवर करने के विकल्प भी इसमें शामिल है।
Features :
- फोटोज रिकवर करते समय मोबाइल को रूटिंग की आवश्यकता नहीं है।
- Jpg, jpeg, png अन्य सारी फाइल्स को रिकवर करने के लिए सक्षम है।
- एप्प काफी यूजर फ्रेंडली है, जिसकी वजह से आप खुद से ही अपने डिलीटेड फोटोज को रिकवर कर सकते है। आपको किसी टेक्नीशियन की मदद लेने की आवश्यकता नहीं है।
4. Camera Photo Video Restore HLP
कैमरा फ़ोटो विडीयो रिस्टोर HLP एप्प की खासियत यह है कि, यह एंड्राइड डिवाइस के साथ ही MAC OS और WINDOWS के लिए भी रिकवरी प्रदान करता है। एप्प फोटोज, विडीयो साथ ही करप्टेड फाइल्स को भी रिकवर करने में सक्षम है।
Features :
- एप्प के जरिए रॉ फाइल्स, Hd वीडियोज को भी रिकवर किया जा सकता है।
- एप्प की स्पीड काफी अच्छे होने के साथ ही इसे बिना इंटरनेट भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- हेल्पलाइन के माध्यम से फ़ोटो रिकवरी प्रोसेस का मार्गदर्शन किया जाता है।
- मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट आपके किसी भी डिवाइज को फ़ोटो रिकवरी के लिए रूटिंग की आवश्यकता नहीं है।
5. Recover Deleted All Files, Video, Photo and Contact
इस एप्प के द्वारा आप न सिर्फ फोटोज और वीडियोज रिकवर कर सकते है, बल्कि कॉन्टैक्ट्स, फाइल्स, डाक्यूमेंट्स भी सफलतापूर्वक रिकवर कर सकते है।
Features :
- आप किसी भी स्टोरेज माध्यम से अपना डेटा रिकवर कर सकते है।
- मोबाइल से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को भी रिकवर किया जा सकता है।
- रिकवर किया हुआ डेटा आप गूगल ड्राइव पर भी सेव कर सकते है।
6. Deleted Photos Recovery
इस एप्प के द्वारा बस कुछ सेकण्ड्स में ही आप अपने मोबाइल से डिलीटेड सारे फोटोज को रिकवर कर सकते है। सिर्फ एक टैप और आपके सारे डिलीटेड फोटोज, वीडियोज आपके आंखों के सामने मौजूद होंगे।
Features :
- Png, jpg, jpeg आदि फॉर्मेट्स में उपलब्ध फाइल्स को रिकवर करने में सक्षम है।
- बहुत ही कम समय में और बेहद आसानी से फोटोज रिकवर करता हैं।
- User-friendly Functions
ये भी पढ़े – Which is the best app for learning English | English सिखने का Apps
7. View Deleted Messages – VDM
इस फोटो रिकवरी एप्प द्वारा आप फोटोज के साथ ही डिलीट हुए मैसेजेस को भी रिकवर कर सकते है।
Features :
- मोबाइल से डिलीट हुए मैसेजेस, कॉन्टैक्ट्स और फोटोज को रिकवर करने में सक्षम हैं।
- एप्प को आप पासवर्ड के साथ लॉक भी कर सकते है।
- एप्प आपके पर्सनल डेटा को रिकवर करने के साथ ही सुरक्षित रखता है।
8. Deleted Photo Recovery
Workshop एप्प काफी सारी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है, जो आपके फोटोज, वीडियोज, कॉन्टैक्ट्स और आदि डॉक्युमेंटस को काफी कम समय मे ही रिकवर करने में सक्षम है।
Features :
- मोबाइल मेमरी के साथ ही SD कार्ड डेटा को भी रिकवर कर सकता है।
- Jpeg, png, GIf, BMP, jpg, Tiff अन्य फाइल्स को भी आसानी से रिकवर करता है।
- एप्प का रिकवरी रेट 92% है।
9. Dumpster – Recover Deleted Photos & Video Recovery
Dumpster recycle एप्प आपके डिलीटेड फोटोज रिकवर करने के लिए सबसे बेस्ट है। एप्प के फंक्शन्स काफी सरल है। एप्प का परफॉर्मेंस और स्पीड भी काफी अच्छी है, जिससे सिर्फ कुछ ही पलों में आपका डिलीटेड डेटा आपकी नजरों के सामने रिकवर हो जाता है। “Deleted Photo Recovery App for Android and iPhone | Android Mobile Phone Me Deleted Photos (image) Recover Kaise (Kare) Karte Hain?”
Features :
- एप्प डिलीटेड फोटोज, मीडिया के लिए एक बेहतरीन बैकअप है।
- करप्टेड फाइल्स को भी आसानी से रिकवर किया जाता है।
- Doesn’t Require Rooted System
- Supports More Than 14 languages
- एप्प क्लाउड स्टोरेज एप्प द्वारा रिकवर किया हुआ डेटा सेव करने की सुविधा प्रदान करता है।
10. Deleted Photo Recovery
इस एप्प को यूज करने के लिए आपको अपना मोबाइल या टैबलेट रुट करने की आवश्यकता नहीं है। आप विभिन्न एल्बम या फोल्डर को चुनकर फोटोज को अलग-अलग रिकवर कर सकते है। साथ ही आपके फोटोज रिकवर करने का काम इस एप्प द्वारा कुछ मिनट में ही पूरा हो जाता है।
Features :
- फोटोज की रिकवरी के लिए रुट सिस्टम या इंटरनेट कनेक्शन की कोई आवश्यकता नहीं है।
- एक्सटर्नल और इंटरनल मेमरी को अच्छे से स्कैन करने के लिए सक्षम है।
- फोटोज, मीडिया के साथ ही कॉन्टैक्ट्स और मैसेजेस भी रिकवर होते है।
- User-friendly Functions with good speed.
ये भी पढ़े – How to Increase Mobile Data Speed | मोबाइल डाटा स्पीड कैसे बढ़ाएं
इस प्रकार आप अपने Mobile Phone में Deleted Photo Recovery किया जा सकता है. “Deleted Photo Recovery App for Android and iPhone | Android Mobile Phone Me Deleted Photos (image) Recover Kaise (Kare) Karte Hain?” Post को पढ़कर अगर आपको अच्छा लगे तो अपने विचार और सवाल Comment कर सकते हैं।